Aisi Subah Na Aaye Na Aaye Aisi Shaam Bhajan

1 min read

Aisi Subah Na Aaye Na Aaye Aisi Shaam Bhajan

शिव है शक्ति,

शिव है भक्ति,

शिव है मुक्ति धाम,

शिव है ब्रह्मा,

शिव है विष्णु,

शिव है मेरा राम ॥

ऐसी सुबह ना आए,

आए ना ऐसी शाम,

जिस दिन जुबाँ पे मेरी,

आए ना शिव का नाम ॥

ॐ नमः शिवाय,

ॐ नमः शिवाय ।

मन मंदिर में वास है तेरा,

तेरी छवि बसाई,

प्यासी आत्मा बनके जोगन,

तेरी शरण में आई,

तेरे ही चरणों में पाया,

मैंने ये विश्राम,

ऐसी सुबह ना आये,

आये ना ऐसी शाम ॥

तेरी खोज में न जाने,

कितने युग मेरे बीते,

अंत में काम क्रोध मद हारे,

हे भोले तुम जीते,

मुक्त किया तूने प्रभु मुझको,

शत शत है प्रणाम,

ऐसी सुबह ना आये,

आये ना ऐसी शाम ॥

सर्व कला संम्पन तुम्ही हो,

हे मेरे परमेश्वर,

दर्शन देकर धन्य करो अब,

हे त्रिनेत्र महेश्वर,

भव सागर से तर जाउंगा,

लेकर तेरा नाम,

ऐसी सुबह ना आये,

आये ना ऐसी शाम ॥

ऐसी सुबह ना आये,

ना ऐसी शाम,

जिस दिन जुबाँ पे मेरी,

आए ना शिव का नाम ॥

गंगा माता की आरती- Ganga Mata Ki Aarti In Hindi

शनिदेव चालीसा- यहां क्लिक करें

महालक्ष्मी आरती- यहां क्लिक करें

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours