माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही

1 min read

माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िन्दगी….

जिस पर प्रभु का हाथ था, वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गया, उद्धार हो गया,
जिसका भरोसा श्याम पे, डूबा कभी नहीं,
माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही….

माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही|माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही|Indichalisa|Indichalisa
माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही

कोई समझ सका नहीं, माया बड़ी अजीब,
जिसने प्रभु को पा लिया, है वो ख़ुशनसीब,
इनकी मर्जी के बिना, पत्ता हिले नहीं,
माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही….

ऐसे दयालू श्याम से, रिश्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको, जो कुछ भी चाहिए,
ऐसा करिश्मा होगा जो, पहले हुआ नहीं,
माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही….

कहते हैं लोग जिंदगी, किस्मत की बात है,
क़िस्मत बनाना भी मगर, इनके ही हाथ है,
बनवारी कर यक़ीन अब, ज्यादा समय नहीं,
माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही

Read Also: नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है

Read Also: राम को देख कर श्री जनक नंदिनी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours