आरती गजबदन विनायक की- Aarti Ganesh Ji Ki In Hindi

1 min read

आरती गजबदन विनायक की।

सुर-मुनि-पूजित गणनायक की॥

आरती गजबदन विनायक की|आरती गजबदन विनायक की|Indichalisa|Indichalisa
आरती

आरती गजबदन विनायक॥

एकदन्त शशिभाल गजानन,

विघ्नविनाशक शुभगुण कानन।

शिवसुत वन्द्यमान-चतुरानन,

दुःखविनाशक सुखदायक की॥

आरती गजबदन विनायक॥

ऋद्धि-सिद्धि-स्वामी समर्थ अति,

विमल बुद्धि दाता सुविमल-मति।

अघ-वन-दहन अमल अबिगत गति,

विद्या-विनय-विभव-दायककी॥

आरती गजबदन विनायक॥

पिङ्गलनयन, विशाल शुण्डधर,

धूम्रवर्ण शुचि वज्रांकुश-कर।

लम्बोदर बाधा-विपत्ति-हर,

सुर-वन्दित सब विधि लायक की॥

आरती गजबदन विनायक॥

अधिक चालीसा के लिए दैनिक आधार पर indichalisa.com को फॉलो करें।

गंगा माता की आरती- Ganga Mata Ki Aarti In Hindi

शनिदेव चालीसा- यहां क्लिक करें

महालक्ष्मी आरती- यहां क्लिक करें

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours